लखनऊ – वर्तमान में रोड एक्सीडेंट की घटना में लगातार वृद्धि हो रही है रोड एक्सीडेंट के दौरान मरीज को तत्काल प्राथमिक इलाज क्या दिया जाए और उसको कैसे निकटतम स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल पहुंचाया जाए । इसकी जानकारी लोगों को होना आवश्यक है । इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है की मरीज को कैसे एम्बुलेंस में लेटाये । यह जानकारी किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉक्टर संदीप तिवारी ने दी। इस पर चर्चा के लिए कल से तीन दिवसीय राष्ट्रीय कॉफे्रन्स का आयोजन किया जायेगा।
ट्रामा सर्जरी विभाग के विभागध्यक्ष डा. संदीप तिवारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 28 अगस्त को कन्वेशन सेंटर में इस कॉफ्रेन्स का शुभारम्भ मु ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जयप्रकाश सिंह व मेयर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद रहेंगी। विभाग के डा. समीर मिश्रा ने कहा कि उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं ऐसे में ट्रामा सेन्टर को रोल बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस कॉफ्रन्स में ट्रामा केयर के बारे में चर्चा की जायेगी। देश के विभिन्न प्रदेशों से आये विशेषज्ञ बतायेंगे कि ट्रामा को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.