लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में जल्द ही अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी शुरू करने का दावा किया है। गैस्ट्रो सर्जरी विभाग और कैंब्रिाज यूनिवर्सिटी के संयुक्त रूप से जल्द प्रशिक्षण केन्द्र शुरू करेगे। यह घोषणा कैंब्रिाज यूनिवर्सिटी के एसोसिएट लेक्चरर व सीएमआर सर्जिकल रोबोटिक्स के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. मार्क स्लैक ने की। डा. मार्क स्लैक बृहस्पतिवार को केजीएमयू के कलाम सेंटर में आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करेंगे।
डॉ. मार्क स्लैक ने कहा कि अगर आंकड़ों को देखा जाए, तो विश्व में लगभग 10 लाख लोग सर्जरी के दौरान ही दम तोड़ देते हैं। अगर अत्याधुनिक तकनीक रोबोटिक सर्जरी से आपरेशन कर इन मौतों को करीब 40 प्रतिशत तक हो सकती है। डॉ. स्लैक ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी से आपरेशन में कम समय लगता है। यही नहीं मरीज को अस्पताल में भी इलाज के लिए अधिक समय रूकना नहीं पड़ता है। सटीक सर्जरी के बाद क्लीनिक खर्च कम हो जाता है। छोटा चीरा लगाकर सर्जरी किए जाने के कारण संक्रमण का खतरा भी कम हो जाता है।
केजीएमयू में गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के हेड डॉ. अभिजीत चंद्रा ने बताया कि इस अत्याधुनिक तकनीक की रोबोटिक सर्जरी की सुविधा जल्द शुरू करने की कवायद की जा रही है। केजीएमयू में शुरू होने जा रहे ट्रेनिंग सेंटर में रोबोटिक सर्जन प्रशिक्षण के बाद तैंयार हो जाएेंगे। कैंब्रिाज यूनिवर्सिटी की ओर से केजीएमयू को इसके लिए चयन गर्व की बात कही जा सकती है। हम मरीजों को बेहतर व अत्याधुनिक सुविधाएं देने की कोशिश में जुटे हुए हैं। अभी पीजीआइ में रोबोटिक सर्जरी के लिए सेंटर खोलने की प्रक्रिया चल रही है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.