न्यूज डेस्क। प्रतिदिन व्यायाम करने वाले लोगों में यातायात से होने वाले प्रदूषण के कारण दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। यह प्रदूषण मध्यम से लेकर उच्च स्तर वाले इलाकों में रहने के बावजूद दिल के दौरे का खतरा कम हो सकता है। यह जानकारी अध्ययन में निकल कर आयी है। डेनमार्क के कोपेनहेगन विश्वविद्यालय की शोध छात्रा नाडिन कुबेश ने कहा , ” जहां यह बात पता है कि व्यायाम से हृदय संबंधी रोगों का खतरा कम हो जाता है। प्रदूषण से दिल के दौरे , दमा आैर फेफड़े की पुरानी बीमारियों सहित हृदय संबंधी रोगों का खतरा बढ सकता है। ”
‘ जर्नल ऑफ द अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन ” में प्रकाशित हुए अध्ययन में मुख्य भूमिका निभाने वाली कुबेश ने कहा , ” इस समय इस संबंध में बहुत कम आंकड़े मौजूद हैं, जिनसे पता चले कि क्या दिल के दौरे को रोकने में शारीरिक गतिविधि के लाभ खराब वायु गुणवत्ता से प्रभावित होते हैं। “”
डेनमार्क , जर्मनी आैर स्पेन के शोधकर्ताओं ने 50 से 65 साल की उम्र के 51,868 वयस्कों में खेलकूद , साइकिलिंग , टहलने आदि आैर प्रदूषण के संपर्क के बीच संबंधों का निरीक्षण किया। अध्ययन में पता चला कि प्रदूषण के ऊंचे स्तर का दिल के दौरे से संबंध है लेकिन यह खतरा व्यायाम करने वाले लोगों में कम था।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.