-विभिन्न क्षेत्रों की 17 महिलाएं हुई सम्मानित
लखनऊ । विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि आज सामाजिक परिवर्तन का कार्य बहुत बड़ा और कठिन है लेकिन इस कार्य को फिक्की फ्लो बखूबी निभा रहा है । फ्लो एक मजबूत संगठन है यह अन्य संगठनों से इसलिए भी भिन्न है क्योंकि इनके सदस्यों में असीम क्षमताएं हैं और यह सामाजिक परिवर्तन लाने में सक्षम है। खासकर महिलाओं के क्षेत्र में विशेष कार्य कर रहा है और समाज में अग्रणी भूमिका निभाने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित कर रहा है।
श्री दीक्षित फिक्की फ्लो लखनऊ-कानपुर चैप्टर के छठे वार्षिक फ्लो यूपी महिला पुरस्कार समारोह को संबोधित कर रहे थे l विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाली 17 महिलाओं को 600 से अधिक महिलाओं के बीच से चयन किया। शनिवार को फिक्की फ्लो महिला पुरस्कारों का आयोजन विश्वेश्वरैया ऑडिटोरियम लखनऊ में किया गया।
विशिष्ट अतिथि अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने फिक्की फ्लो लखनऊ कानपुर चैप्टर की सराहना करते हुए कहा की यह संगठन महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में अपना भूतपूर्व योगदान दे रहा है उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के प्रति अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है प्रदेश की मौजूदा सरकार ने पुलिस बल में बड़े पैमाने पर महिलाओं की भर्ती की है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कानपुर चैप्टर की अध्यक्ष डॉ आरती गुप्ता ने कहा कि आज हमारे देश में महिलाएं सरकार व्यापार उच्च शिक्षा स्वास्थ्य सेवाएं और जीवन के अन्य क्षेत्रों में नेतृत्व प्रदान कर रही हैं।
फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर की अध्यक्ष पूजा गर्ग ने कहा कि सम्मानित महिलाओं में वे महिलाएं भी हैं, जिन्होंने कोविड-19 जैसी महामारी के समय भी अपनी सेवाएं समाज को प्रदान की हैं हम उनके हौसले और जज्बे का सम्मान करते हैं।
विभिन्न वर्गों में सम्मानित होने वाली महिलाओं में केजीएमयू लिंब सेंटर की सीनियर प्रोस्थेटिस्ट एवम प्रभारी शगुन सिंह को सम्मानित किया गया, शगुन लिंम्ब सेंटर के कृत्रिम अंग कार्यशाला में लगातार गरीब विकलांग मरीजों की लगातार मदद करती रहती हैं। उन्होंने अपनी सूझबूझ से कृत्रिम अंग का निर्माण करके कई लोगों की खुशियां लौट आई हैं। इसके अलावा सम्मानित होने वाले में प्रीति श्रीवास्तव, रितु भार्गव, कृति गुप्ता, स्क्वाडर्न लीडर तूलिका रानी, चंद्र प्रभा शर्मा, राधा शुक्ला, ओम श्री, समीक्षा बजाज, पूजा मेहरोत्रा, सोनिया सिंह, साधना घोष, दीपांजलि शुक्ला बाजपेई, रेशमा बानो, श्वेता दिक्षित, एसीपी श्वेता श्रीवास्तव और डॉक्टर मीरा अग्निहोत्री है।
इस अवसर पर फ्लो लखनऊ और कानपुर चैप्टर की आरुषि टंडन, रेणुका टंडन, माधुरी हलवासिया, स्वाति वर्मा , ज्योत्सना हबीबुल्लाह, सीमू घई, कनिका वैद्य सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
—————