Rtcpr की जांच अब 700 में

0
644

 

Advertisement

 

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने प्रदेश में एक बार फिर निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस के संक्रमण की आरटीपीसीआर जांच के लिए फीस का पुनर्निर्धारण कर दिया है, अब जीएसटी सहित 700 रुपये में जांच की जाएगी, अभी तक यह जांच 1600 रुपये में की जा रही थी। लैब द्वारा नमूना कलेक्‍शन करने की स्थिति में यह धनराशि 900 रुपये निर्धारित की गयी है। बताते चलें कि इससे पहले निजी पैथोलॉजी के प्रबंधकों ने कम शुल्क में कोरोना की जांच करने से मना कर दिया था। फिलहाल अभी तक निजी पैथोलॉजी प्रबंधकों की तरफ से कोई प्रक्रिया का कि नहीं की गई है।

 

इस संबंध में चिकित्सा विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आरटीपीसीआर से जांच के लिए अब संशोधित किये गये रेट से अधिक शुल्‍क लिया जाना एपिडेमिक डिजीज 1897 एवं उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 विनियमावली 2020 के संगत प्रावधानों का उल्लंघन माना जाएगा।

Previous article  माया नगरी से यूपी के चौमुखी विकास को और मजबूती देंगे सीएम योगी
Next articleएचआईवी संक्रमित महिला भी बन सकती है मां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here