पहली गर्मिन स्टेडियम रन में दौड़े धावक

0
1076

 

Advertisement

 

न्यूज । वैलनेस लखनऊ ने उत्तर प्रदेश अपनी पहली गर्मिन स्टेडियम रन का आयोजन PAC मैदान, महानगर में किया।ये अपनी तरह का पहला इवेंट था जिसमे धावकों को अलग अलग केटेगरी जैसे तीन घंटे, छः घंटे और बारह घंटे दौड़ना था । एक 100km की अलग दौड़ थी जिसमे धावकों को एक बार मे 100 किलोमीटर दौड़ना था। ये आयोजन सुबह 4 बजे प्रारंभ होकर शाम 5 बजे तक चला। ये बहुत है मौज मस्ती से भरपूर था, इतनी लंबी रन करने के बावजूद दौड़ने वालो के चेहरे पे संतोष के भाव दिखे। पूरे दौड़ में कोविड के अनुसार सारे मापदंड अपनाए गए।
इस रन में देश के कई प्रेदश से करीब 130 धावकों ने हिस्सा लिया।
इस दौड़ को योगगुरु और उत्तर प्रदेश सरकार के होमगार्ड्स डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अनिल कुमार ने झंडा दिखा कर शुरू किया। अनिल कुमार  ने अपनी पत्नी सहित तीन घंटे की दौड़ पूरी की। श्री कुमार ने इस आयोजन की तारीफ करते हुए कहा की ऐसे आयोजनो से प्रदेश में सेहत के बहुत ही सकरात्मक माहौल बनता है।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि , प्रदेश के प्रमुख शिक्षाविद और जी.डी गोयनका स्कूल लखनऊ के चेयरमैन सर्वेश गोयल & Col Bajrang SIngh ने सभी विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया । गोयल ने अपने संबोधन में कहा की नए युवकों को अपने आपको सेहत के प्रति समर्पित देख कर सुखद अनुभूति होती है।

The winners of the various event categories were:
100 km run – AMAR DEV SINGH & Asha singh

12 hours run – velu p & anjali

6 hours run – Sameer & Renu

3 hours run – Sachin & Ananya

Previous article… अब इससे ज्यादा नहीं होगा स्कूली बस्ते का वजन
Next articleअटल बिहारी बाजपेयी चिविवि के अस्थायी कार्यालय का शुभारम्भ आज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here