न्यूज। प्रदेश में इटावा के सैफई मेडिकल विश्वविद्यालय के यूरोलाजी विभाग के डाक्टरों ने एक बुजुर्ग के गुर्दे से साढे तीन किलो का ट््यूमर निकालकर उसे नयी जिंदगी दी है। सैफई मेडिकल विश्वविद्यालय के चिकित्सा अधीक्षक आदेश कुमार ने आज यहां कहा कि इटावा जिले के चैबिया क्षेत्र मे गांव बरालोकपुर के रहने वाले 60 वर्षीय शिवकान्त को 4 वर्षो से पेशाब में खून आने की समस्या थी। उन्होंने कई जगह इलाज करवाया पर इसका कारण पता नहीं लग सका ।
उनके पेट व कमर में सूजन व दर्द होने पर उन्होंने सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय के यूरोलॉजी विभाग के डा. अंशुल गर्ग से परामर्श किया। जांच के दौरान उन्हें बाएं गुर्दे की ट््यूमर का पता चला जिसका आकार काफी बढ गया था एवं पेट के आधे भाग में फैल चुका था। यह तेजी से फैल रहा था एवं इससे मरीज की जान को खतरा था।
स्थिति की नाजुकता को देखते हुए मरीज का आपरेशन किया गया जो पांच घंटे तक चला । पैथोलॉजी जांच के बाद कैंसर होने की पुष्टि हो गई । इसकी भी पुष्टि की गई की ट््यूमर का कोई भी भाग शरीर में बचा हुआ नहीं रह गया है।
उन्होने बताया कि मरीज का इलाज निशुल्क किया गया। गुर्दे के इतने बडे ट््यूमर का यह विश्वविद्यालय में प्रथम सफल आपरेशन है ।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.