साफ-सफाई रखें, पॉलीथीन पर सख्ती से रोक : सीएम

0
686

लखनऊ। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य में शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई के साथ पॉलीथीन पर पूरी तरह सख्ती से रोक लगाने और गोवंश आश्रय स्थलों को शीघातिशीघ पूर्ण कराने आदि कार्यो के अधिकारियों को निर्देश दिए।
सीएम सोमवार को यहां लोक भवन में प्रदेश के सभी मण्डलायुक्तों और नगर आयुक्तों के साथ शहरों की सफाई, पॉलीथीन पर रोक, नगरीय क्षेा में गोवंश संरक्षण, स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत मिशन, शहरों में नालों को टैप किये जाने की प्रगति, एसटीपी के निर्माण की प्रगति एवं नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा कर रहे थे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि आज की बैठक के एजेण्डा के बिन्दुओं के अतिरिक्त प्रधानमंाी आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, सौभाज्ञ योजना, निराश्रित, विधवा तथा दिव्यांगजन पेंशन सहित शासन द्वारा संचालित विभिन्न विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर मण्डलायुक्त द्वारा मण्डल स्तर पर समीक्षा की जाए। समीक्षा बैठक कार्यालय स्तर तक ही सीमित न रहे, बल्कि योजनाओं का भौतिक सत्यापन भी किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मण्डलायुक्त 10 जून तक इन बिन्दुओं पर समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार कर लें और 11 जून से 15 जून तक प्रमुख सचिव, अपर मुख्य सचिव एवं मंाी स्तर पर समीक्षा की जाएगी। सौलह जून से 15 जुलाई तक स्वयं उनके द्वारा मण्डलीय समीक्षा बैठकें की जाएंगी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous article21 रेजीडेंट डाक्टर ट्रामा सेंटर में होंगे तैनात
Next articleदिल्ली की मेट्रो, बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here