लखनऊ .देवरिया के चिकित्सक डॉ. अब्दुल खालिक की चिकित्सालय से घर जाते समय निृशंश हत्या कर दी गई जिसका विरोध प्रोविंशियल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन कर रहा है। एसोसिएशन ने डॉक्टर के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। सिविल अस्पताल में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक यादव की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी गई। डॉक्टर यादव ने कहा है अगर डॉक्टरों का उत्पीड़न व हत्या जैसा जघन्य अपराध होता रहा तो प्रदेश के डॉक्टर आंदोलन करने को मजबूर होंगे.प्रदेश महामंत्री डॉ. अमित सिंह ने कहा कि चिकित्सक की हत्या बेहद दुखद एवं स्तब्ध करने वाली है।
इस संबंध में महामंत्री द्वारा शासन के उच्चतम स्तर के अधिकारियों को पूरे प्रदेश के चिकित्सकों में व्याप्त आक्रोश से अवगत कराते हुए हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने तथा आए दिन चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों के ऊपर हो रहे हमलों को तत्काल रोकने के लिए कठोर एवं प्रभावी उपाय किए जाने की मांग की। समस्त जनपदों मेें प्रभावी कार्रवाई न होने की दशा में केंद्रीय कार्यकारिणी को समस्त अधिकार देते हुए केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा लिए गए किसी भी निर्णय के क्रियांवयन के लिए किसी भी स्तर तक जाने के लिए अपनी कटिबद्धता व्यक्त की है।