सब्जी के बाद सरसों का तेल व रिफाइंड की कीमत में उछाल

0
1353

 

Advertisement

 

लखनऊ। कोरोना संक्रमण काल में आम आदमी को जबरदस्त महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। सर्दियों में जब हरी सब्जियों के दाम कम होते हैं, आजकल सभी हरी सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। यही नहीं बीते 20 दिनों में सरसों के तेल और रिफाइंड आयल के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हो गई है। अचानक हुई इस बढ़ोतरी के कारण लोगों के रसोई का बजट बिगड़ने लगा है। सीतापुर रोड निवासी ग्रहणी दिव्या का कहना है कि बाजार में सब्जी लेने जाओ तो उसके दाम कम होने की वजह महंगे ही होते जा रहे हैं। गाजर ₹30 से कम नहीं हो रही है तो अच्छी मटर 40 50 से कम नहीं मिल रही है। कमोबेश यही हाल सभी घरों का बना हुआ है सब्जी लेने से पहले कई बार सोचना पड़ता है कौन से सब्जी लिया जाए। अब अचानक सरसों का तेल व रिफाइंड के दाम बढ़ने से आम व्यक्ति परेशान होने लगा है। लोगों का कहना है पहले ही प्राइवेट नौकरी करने वालों को पूरी तनखा नहीं मिल रही है और बहुत लोगों के जॉब चली गई है ऐसे में कम वेतन वालों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Previous articleCHO अभ्यर्थियों ने घेरा NHM निदेशालय
Next articleन्यू ईयर पार्टी करनी है , तो यह है गाइडलाइन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here