सड़क हादसों में दो की गई जान

0
847

लखनऊ। कृष्णानगर थानान्तर्गत दो अलग-अलग इलाकों में अनियंत्रित ट्रकों ने दो युवकों को रौंद दिया। एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरे की ट्रामा सेण्टर ले जाते समय सांसें थम गई। स्थानीय लोगों ने एक दोषी को दबोच लिया। जबकि दूसरा ट्रक लेकर भाग निकला। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Advertisement

हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई –

बाजारखाला निवासी जुहैब अहमद ने बताया कि उनका भाई 22 वर्षीय हाशिर अहमद सोमवार को सुबह 5 बजे अपनी मोटरसाइकिल यूपी 32 डीए 87०2 से एयरपोर्ट अपने कार्यालय जा रहा था। इसी दौरान बाराबिरवा चैराहे पर अज्ञात ट्रक चालक ने गाड़ी को लापरवाही से चलाते हुए युवक की मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा देख मौके पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगने लगा। यह देख दोषी चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। पीडिघ्त ने दोषी चालक के खिलाफ रिपार्ट दर्ज कराई है। वहीं दूसरी तरफ मानकनगर आलमबाग निवासिनी जसवीर कौर ने कृष्णानगर थाने में सूचना दी कि सोमवार को तड़के वह अपने पुत्र 45 वर्षीय पपीन्दर सिंह उर्फ पप्पू के साथ आटो पर सवार होकर पराग डेरी जा रहीं थीं।

इसी दौरान अवध हास्पिटल के पास सामने से आ रहे ट्रक एचआर 68 ए 3734 ने आटो में टक्कर मार दी। दुर्घटना में पपीन्दर ग भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को दबोच लिया और घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेण्टर ले जाने लगे। रास्ते में युवक की सांसें थम गई। पकड़े गए ट्रक चालक ने अपना नाम डेराबसी मोहाली पंजाब निवासी नानक सिंह बताया है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और भागे चालक की तलाश में जुटी है।

Previous articleमोक्ष म्युज़िक को मिली नई आवाज़, कुमार सौरभ गायेंगे अब राज महाजन के निर्देशन में
Next articleनर्सिंंग में दाखिले के नाम पर छात्राओं से ठगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here