लखनऊ । कोरोना संक्रमण का प्रकोप सदर क्षेत्र के वाल्मीकी बिहार इलाके में बढ़ रहा है। शुक्रवार को ग्यारह मरीजों में कोरोना की पुष्टि की गयी, इनमें एक ही परिवार के नौ लोग संक्रमित हो गये हैं। इसके अलावा मोहनलालगंज में आए प्रवासी आैर गोलागंज से एक मरीज में कोरोना की पुष्टि की गयी है। राजधानी में अब कुल मिलाकर 369 मरीजों में कोराना की पुष्टि हो चुकी है।
सदर का वाल्मीकि विहार में बृस्पतिवार को एक साथ दो लोगों में कोरोना संक्रामक की पुष्टि हुई है। यह उपचार कराने के लिए पीजीआई गये थे, जहां पर कोरोना की पुष्टि की गयी। इसके बाद वहीं उन्हें एडमिट कर लिया गया है, जिसके बाद सदर में एक बार फिर से हड़कम्प मच गया। हांलाकि, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रभावित क्षेत्र का सर्वे किया। मरीज के संपर्क में आए लोगों के नमूने लिए थे। इससे पहले सदर में 16 मई को दो मामले सामने आए थे। इसके बाद से कोई नया मरीज नहीं मिला था। ऐसे में तोपखाना सहित कई इलाकों को हाट स्पाट से बाहर कर दिया गया ह,ै लेकिन शुक्रवार को उक्त परिवार में नौ लोग को संक्रमित हो गये।
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोहल्ले में रहने वाले लोगों को क्वारंटीन रहने के निर्देश दिये गये हैं। यहां पर मरीजों के सम्पर्क में आये लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके अलावा मोहनलालगंज में एक मरीज आैर गोलागंज में एक मरीज में कोरोना पॉजिटिव निकला है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन मरीजों के कान्ट्रेक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है।