लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। रविवार को कोरोना संक्रमण पीड़ितों की संख्या 499 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग तमाम कोशिशों के बावजूद संक्रमण तेजी से बढ़ता देख परेशान है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि होली के बाद कोरोना का संक्रमण और तेजी से बढ़ने की संभावना है। होली के दिन परंपरागत ढंग से लोगों ने जमकर होली खेली और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए गले मिले। बताते चलें राजधानी में बाहर से आने वालों की संख्या भी कम नहीं है। जानकारों का मानना है कि काफी संख्या में लोग दिल्ली महाराष्ट्र मध्यप्रदेश व अन्य संक्रमित क्षेत्रों से आए हैं,यह लोग संक्रमित हुए और संक्रमण फैलाया तो और राजधानी में लोगों की मुसीबत बढ़ सकती है। फिलहाल स्वास्थ विभाग में राजधानी में कंटोनमेंट जोन पर तेजी से निगाह पटना शुरू कर दिया है।संक्रमण को नियंत्रित करने में मदद मिल सके।
शहर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, आज499
Advertisement