सैफई में कोलेडोकल सिस्ट की सफल सर्जरी

0
905

न्यूज। प्रदेश के इटावा जिले में स्थित सैफई मेडिकल विश्वविद्यालय के सर्जरी विभाग में जटिल कोलेडोकल सिस्ट की दूरबीन (लैपरोस्कोपिक) विधि से सफल सर्जरी की गयी। सैफई मेडिकल विश्वविद्यालय के वाइस चासंलर प्रो.राजकुमार ने शनिवार को बताया कि कोलेडोकल सिस्ट से पीडित फिरोजाबाद की 22 वर्षीय सीमा को गंभीर पेट दर्द की शिकायत होने पर विश्वविद्यालय के सर्जरी विभाग में भर्ती किया गया था. उनकी प्रमुख जांच के बाद सर्जरी विभाग के डा. विपिन गुप्ता ने पीडिता का सफल आरपेश किया।

Advertisement

डा विपिन गुप्ता ने बताया कि सीमा का जटिल कोलेडोकल सिस्ट यानि बाईल नलिका के सिस्ट का दूरबीन (लैपरोस्कोपिक) विधि से आपरेशन किया गया। यह सुविधा अभी देश-प्रदेश के कुछ गिने चुने चिकित्सा संस्थानों में ही उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि आपरेशन के बाद वह पूरी तरह ठीक है और जल्द उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी।
डा. विपिन ने बताया कि कोलेडोकल सिस्ट एक जटिल तथा गम्भीर बीमारी है । इसके लक्षणों में पेट में गम्भीर दर्द, मतली, बुखार तथा पित्त नलिकाओं में बाधा हो सकती है । उन्होंने यह भी बताया कि कभी-कभी कोलेडोकल सिस्ट का कोई शारीरिक लक्षण मरीज में नहीं परिलक्षित नहीं होता।

सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. एस पी सिंह ने बताया कि कोलेडोकल सिस्ट किसी भी उम्र में किसी भी व्यक्ति को हो सकता है। इसकी जांच के लिए पेट का अल्ट्रसाउंड या सीटी स्कैन किया जाता है। उन्होंने बताया कि यदि पित्ताशय की थैली और सामान्य पित्त नली के बीच अवरोध होता है, तो व्यक्ति को कोलेडोकल सिस्ट का खतरा होता है।

उन्होंने बताया कि यह पित्ताशय थैली की सूजन है जो गंभीर संक्रमण या पित्ताशय की थैली के टूटने का कारण बन सकती है। कोलेडोकल सिस्ट की इन दोनों जटिलताओं में पित्ताशय की थैली को हटाने के लिए आपातकालीन सर्जरी की आवश्यकता होती है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराशिफल – शनिवार, 25 मई 2019
Next articleपुरुषों की तुलना में महिलाओं में थायराइड की संभावना 10 गुना ज्यादा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here