डेस्क। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की सख्ती के बाद बुधवार को 50 से ज्यादा उड़ाने निरस्त हो गयी। बताते चले कि ए 320 निओ विमानों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया। जिसके कारण आज भी इंडिगो और गोएयर की 50 से ज्यादा उड़ानें निरस्त रहीं। मंगलवार को दोनों एयरलाइंस की 66 उड़ानें निरस्त रही थीं।
डीजीसीए ने सोमवार को प्रैट एंड विटनी कंपनी के सीरियल नंबर 450 से ऊपर वाले पीडब्ल्यू 1100 इंजनों वाले विमानों के उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगा दिया था।
इससे इंडिगो के आठ और गोएयर के तीन ऐसे विमान ग्राउंडेड हो गये हैं जिनमें इस सीरीज के एक-एक इंजन लगे थे। इससे पहले फरवरी में डीजीसीए ने उन विमानों के उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगाया था जिनमें दोनों इंजन प्रभावित सीरीज वाले हैं। उस समय इंडिगो के तीन विमान ग्राउंडेड हो गये थे। इंडिगो की वेबसाइट पर बताया गया है कि आज उसकी 42 उड़ानें रद्द रहीं। गोएयर की भी आठ उड़ानें रद्द रहीं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.