बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान ने आज जोधपुर में कहा है कि काला हिरण शिकार मामले में उन्हें फंसाया जा रहा है जबकि वह बेकसूर हैं। उन्होंने खुद पर लगे सभी आरोपों को मानने से इन्कार कर दिया। सलमान खान ने आज जोधपुर की अदालत में इस मामले को लेकर अपने बयान दर्ज कराये। काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान आज जोधपुर कोर्ट पहुंचे। सुनवाई के दौरान अदालत ने उनसे काफी सवाल पूछे, जवाब में सलमान खान ने कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है।
शूटिंग के दौरान सलमान ने दो काले हिरण का शिकार किया था –
उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को मानने से इन्कार किया। इसके बाद वो बहन अलवीरा के साथ कोर्ट से बाहर निकल गये। सलमान से पहले उनकी बहन अलवीरा कोर्ट में पहुंच चुकी थीं। आरोप है कि 1998 में हम साथ-साथ हैं कि शूटिंग के दौरान जोधपुर के निकट कांकाणी गांव में सलमान ने दो काले हिरण का शिकार किया था। शिकार के समय जीप में सैफ, सोनाली, तब्बू और नीलम भी सवार थे। इन सब पर सलमान को शिकार के लिए उकसाने का आरोप है।
मुख्य न्यायिक मेजिस्ट्रेट(जिला) ने सलमान खान सहित चार सह आरोपियों को अपने बयान दर्ज करने के लिए समन भेजा था। अब इसके बाद सैफ, तब्बू और नीलम के बयान दर्ज होंगे।