लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा अन्तरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन कलाम सेंटर में किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एमएलबी भटट् ने कार्यक्रम में उपस्थित नर्सिंग छात्र-छात्राओं से सामाजिक कार्यो में उनकी भूमिका के महत्व को समझाते हुए प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि फ्लोरेंस नाइटेंगल जैसा सेवा भाव ही सबसे पहली सीख है और नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को सिर्फ अस्पतालों तक ही इस कार्य को सीमित नहीं रखना चाहिए। प्रत्येक छात्र-छात्राओं को अपने आस-पास के एक गांव को गोद लेना चाहिए आैर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इस अवसर पर कुलपति ने अतंरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस जो कि प्रत्येक वर्ष 12 मई को मनाया जाता है। इस अवसर पर कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में चार फैकेल्टी सदस्य और 37 छात्र-छात्राओं द्वारा रक्त दान किए जाने की सराहना की।
कार्यक्रम में डीन, फैकल्टी ऑफ नर्सिंग, एरा मेडिकल कॉलेज लेफ्टीनेंट कर्नल रीना भोवाल ने कहा कि किसी भी चिकित्सालय में सर्वप्रथम मरीज और उनके तीमारदारों का सम्पर्क नर्स से ही होता है और मेडिकल प्रोफेशन में सबसे पहले पेशेंट केयर की बात आती है इसलिए एक नर्स द्वारा किए गए मधुर व्यवहार मरीज के आधे दर्द को खत्म कर देता है।
इस अवसर पर डीन, कॉलेज ऑफ नर्सिंग डॉ. मधुमति गोयल ने कहा कि नर्सिंग का प्रोफेशन सामाजिक कार्य की तरह ही सेवा भाव से किए जाने वाला कार्य है। इस प्रकार नर्सो का चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत ही बड़ा योगदान है और नर्से हेल्थ केयर इण्डस्टीज का एक अह्म भाग हैं। डीन, फैकल्टी ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस डॉ. विनोद जैन ने कहा कि नर्सिंग के कार्य को सेवा और पूजा समझ कर करना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस एन शंखवार ने बताया कि विश्व युद्ध के समय घायल सैनिकों की मृत्युदर करीब 72 प्रतिशत थी, किन्तु जब उन्हें फ्लोरेंस नाइटेंगल द्वारा नर्सिंग सेवा प्रदान की जाने लगी तो यह घटकर करीब 21 प्रतिशत ही रह गई थी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य, कॉलेज ऑफ नर्सिंग डॉ. रश्मि पी जॉन द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर बीएससी नर्सिंग एवं एमएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक उपलब्यिं के लिए तथा 12 मई को कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में 04 फैकेल्टी सदस्य और 37 छात्र-छात्राओं द्वारा रक्त दान किए जाने के लिए सम्मानित भी किया गया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.