समान वेतन की मांग को लेकर कर दिया बवाल

0
1348

लखनऊ – किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में ठेका कर्मचारियों ने समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर आज जमकर हंगामा मचा दिया। हंगामा करते हुए उन्होंने सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार को उनके कार्यालय के बाहर घेर लिया आैर उन्हें आगे कार्यालय जाने से रोक दिया। सीएमएस डा. शंखवार ने उन्हें समस्या के समाधान के लिए उच्च अधिकारियों से वार्ता करके समाधान निकालने का आश्वासन दिया। इसके बाद नाराज कर्मचारी मान तो गये लेकिन कर्मचारी कुलसचिव कार्यालय की ओर कूच कर गए। वहां कुलसचिव को भी घेर कर प्रदर्शन किया आैर ज्ञापन देकर मांग पूरी करने के लिए कहा।

Advertisement

केजीएमयू, लोहिया संस्थान और पीजीआई के हजारों कर्मचारी समान कार्य समान वेतन की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में कर्मचारी लगातार अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद शासन-प्रशासन को मांग पत्र भी दिया। इसके बाद शासन ने कमेटी बनाकर वेतन विसंगति दूर करने की कवायद शुरू तो की गयी, लेकिन अब तक कमेटी ने कोई निर्णंय नहीं दिया। इससे नाराज केजीएमयू ठेका कर्मचारियों ने सैकड़ों की संख्या में सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार कार्यालय के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। वह जैसे वहां पर कर्मचारियों ने उनका घेराव कर लिया। उन पर वेतन के निस्तारण के मामले में उदासीनता बरतने का आरोप लगाया। वह सब करीब 20 मिनट तक उन्हें कार्यालय में ही जाने नहीं दिया। यहां से कर्मचारी कुलसचिव राजेश राय का घेराव करने पहुंचे।

उनको कमरे के भीतर पहुंच गये यहां पर केजीएमयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया। कुलसचिव के समझाने के बाद नाराज कर्माचारी वार्ता को राजी हुए। संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रितेश मल ने कहा कि वेतन विसंगति दूर करने के लिए मुख्यमंत्री के आदेश के बाद 16 जून को कमेटी बनी। तीन महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया, कमेटी अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में समान कार्य समान वेतन की दिशा में आगे बढ़ चुकी है । यहां ही तीन बड़े संस्थानों में 15 हजार से अधिक कर्मचारी ठेके पर तैनात हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleघुटना कर रहा परेशान, विशेषज्ञ ले परामर्श
Next articleट्रामा सेंटर में शुरु हो गयी सीटी स्कैन मशीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here