लखनऊ। बैंक कर्मचारियों की समस्याओं का निदान न होने से आक्रोशित पंजाब नेशनल बैक प्रोग्रेसिव इम्लाइज एसोसिएशन के तहत दो दिवसीय धरना प्रदर्शन गोमती नगर के स्थित पीएनबी के मंडलीय कार्यालय पर किया गया। धरने का नेतृत्व कर रहे संयोजक केके मिश्र ने चेतावनी दी है कि अगर समस्याअों का निदान नहीं किया गया तो आंदोलन उग्र होने की जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी। प्रदर्शन में विभिन्न शाखाओं के कर्मचारियों ने धरने में भाग लिया आैर हार्थो में नारे लिखी पट्टिकाएं लेकर जमकर नारेबाजी की।
मंडलीय कार्यालय परिसर में शुरू हुए धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए के के मिश्रा ने कहा कि मंडल स्तर पर कर्मचारियों की समस्याओं का निदान लगभग एक दो वर्षो से लम्बित पड़ा हुआ है। एचआरडी के वरिष्ठ प्रबंधक भी कोई सुनवाई नहीं करते है। ऐसे में बैंक के कार्य सहित कर्मचारी भी हताश हो रहा है। उन्होंने कहा कि बैंकों में एक वर्ष से सशस्त्र गार्डो के बैठने तक की जगह का कोई इंतजाम नहीं हो रहा है। गार्ड 44 डिग्री तापमान में खड़े रहते है। इनकी ओवरटाइम भी नहीं मिल रहा है। शाखा सिविल कोर्ट में बाथरूम व पीने के पानी की व्यवस्था तक नही है,अगर कोई वहां जाने से मना करता है तो निलम्बित कर दिया जाता है।
किडनी के गंम्भीर मरीज को जबरन तबादला कर दिया गया, जबकि वह हफ्ते में दो बार डायलिसिस कराते है। केके मिश्रा ने कहा कि दो वर्षो से सफाईकर्मियो की भर्ती का मामला लम्बित है। इस समय मामला सीजीअाईटी लखनऊ में है। केके मिश्रा ने कहा कि दो वर्षो से सफाईकर्मियो की भर्ती का मामला लम्बित है। इस समय मामला सीजीअाईटी लखनऊ में है। तमाम नोटिस के बाद भी बैंक से कोई भी अधिकृत व्यक्ति सीजीअाईटी में पेश नहीं हो रहा है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.