लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में बृहस्पतिवार सुबह गंभीर हालत में आए मरीज को डॉक्टर जांच के लिए दौड़ लगाते लगाते दो घंटे बीत गए, लेकिन इलाज न शुरु हो सका। डॉक्टरों ने मरीज का इलाज जांच रिपोर्ट मिलने तक इलाज शुरू नहीं किया। इस दौरान मरीज को आक्सीजन मास्क लगाकर रखा गया था,समय पर इलाज न शुरू होने से मरीज की तड़प-तड़पकर मौत हो गयी। तीमारदारों ने इलाज में देरी का आरोप लगाते हुए कुलपति से शिकायत करने के लिए कहा है।
सीतापुर के रहने वाले गुड्डू(30) को खून की उल्टी होने पर स्थानीय डाक्टरों से इलाज कराया। जहां पर सुधार न होने पर मरीज को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर बृहस्पतिवार सुबह भेजा गया था। करीब 11 बजे मरीज को लेकर तीमारदार ट्रॉमा सेंटर पहुंचने पर डॉक्टरों ने मरीज का इलाज अल्ट्रासाउंड समेत तमाम जांचें करा कर लाने के लिए कहा। तीमारदार मरीज को लेकर जांच केंद्र के बाहर कई घंटे जांच का नम्बर आने का इंतजार करते रहे। जांच बाद करीब डेढ़ घंटे बाद मरीज की जांच रिपोर्ट मिली। इस बीच मरीज ऑक्सीजन स्पोर्ट पर कैजुल्टी में पड़ा रहा।
तीमारदार राजू का कहना है कि जांच रिपोर्ट न मिलने से डॉक्टरों ने कोई इलाज तक नहीं शुरू किया। इसी दौरान मरीज की हालत बिगड़ती गयी आैर मरीज ने स्ट्रेचर पर ही दम तोड़ दिया। तीमारदार राजू ने मामले की शिकायत कुलपति से करके कार्रवाई किए जाने की बात कही है। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ.संदीप तिवारी के मुताबिक, मरीज के इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गयी है। शिकायत आने पर जांच करायी जाएगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.