समय से होती कार्रवाई तो पकड़ा लिया जाता फर्जी ब्लड बैंक

0
719
Photo Source: Storypick

लखनऊ। अगर पुलिस व जिला प्रशासन ने समय पर कार्रवाई की होती तो चल रहा फर्जी ब्लड बैंक लगभग डेढ वर्ष पहले पकड़ लिया गया होता। इस पर परेशान होकर पुराने लखनऊ के ब्लड बैंक ने कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग को भी पत्र के साथ सबूत भी दिये थे कि उनके ब्लड बैंक के नाम की फर्जी स्टीकर लगाकर ब्लड बैग बेचा रहा है। प्रशासन ने एक कमेटी बनाकर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।

Advertisement

यह फर्जी स्टीकर लगा ब्लड बैग छह फुटा रोड के पास स्थित निजी नर्सिंग होम को बेचा गया था। इस अस्पताल ने सजग होते हुए क्रास मैच फार्म में कमी होने के कारण ब्लड बैंक से शिकायत की थी, तब इसका खुलासा हुआ था। इसके अलावा डेंगू के सीजन में भी प्लेट्लेट् फर्जी स्टीकर सीतापुर रोड स्थित निजी अस्पताल आैर आलमबाग के निजी अस्पताल में पकड़ी गयी थी। तब भी इसकी शिकायत भी की गयी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण अभी तक यह फर्जी ब्लड बैक नही पकड़ जा सका था।

Previous articleशाइन केमफ्लो ने लांच किया अल्कलाइन वाटर सिस्टम
Next articleदेशी तकनीक से फर्जी प्लेटलेट्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here