सम्मानित हुए उत्कृष्ट सेवा देने वाले कर्मी

0
528

लखनऊ । संजय गाांधी पीजीआई संस्थान प्रशासन ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न संवर्ग के लोगों को सम्मानित किया। इनमें इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के डा. राकेश शुक्ला, डा. शशि अंबेश, डा. सोम सीके सिंह, डा. केके सचान, डा. सीएच बाजपेयी, डा. ममता त्रिपाठी, सैनिक कल्?ाण निगम कमाडेंट अमरेज रंजन सिंह, डिप्टी एमएस सुनील शिशु, एचआरएफ प्रभारी आरए यादव, प्रशानिक अधिकारी एके राधव, प्रशासनिक अधिकारी मनोज सक्सेना, ओएस संजय जैन, ओएस प्रशांत त्रिपेदी, एलडीए श्वेता दीक्षित, जेआरओ मानवता बाजपेयी, जेआर अनुपमा , डीएनएस ऊषा टिकरी, एनएस केवी मल्ल, एएनएस चैताली, एनएएस मनोज, सिस्टर ग्रेड टू विद्यावती, एमएसडब्लू विजय पाण्डेय, टेक्नीशियन ग्रेड वन बिजू, सेनीटेशन अटेंड अनिल मिश्रा, गीता को निदेशक प्रो. राकेश कपूर, डा. दीपा कपूर और डीन प्रो.एसके मिश्रा प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleअब बढ़ती उम्र को छुपाने की हो रही है कवायद
Next articleराशिफल – शनिवार, 17 अगस्त 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here