पुणे । युवा संजू सैमसन (102) के शानदार शतक के बाद क्रिस मोरिस (नाबाद 38) के अंतिम क्षणों में तूफानी बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट््स के खिलाफ आईपीएल 10 के मुकाबले में मंगलवार को चार विकेट पर 205 रन का विशाल स्कोर बना लिया।
22 वर्षीय सैमसन ने पारी के दूसरे ओवर से जो खेल में गति लायी वह अंत तक कायम रही। सैमसन ने दूसरे ही ओवर में दो और फिर तीसरे ओवर में दो छक्के लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये थे कि इस मुकाबले में वह क्या कर गुजरने वाले हैं। सैमसन का यह पहला ट््वंटी शतक है। उन्होंने 19 वें ओवर में एडम जंपा की गेंद पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया। इससे पहले उनका सर्वाधिक ट््वंटी-20 स्कोर 87 रन था। टास हारकर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ओपनर आकाश तारे का विकेट माा दो रन पर गंवाने के बाद सैमसन ने पारी को आगे बढ़ाया। उनकी पारी में शुरुआत से आत्मविश्वास झलक रहा था। उन्होंने दूसरे और तीसरे ओवर में दो-दो छक्के जड़कर दबाव पुणे की टीम पर ला दिया।
दूसरे छोर पर सैम बिलिंग्स ने भी सैमसन का अच्छा साथ दिया और दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिये सात ओवर में 69 रन जोड़कर स्थिति को संभाल लिया। बिलिंग्स पारी के 71 के स्कोर पर 17 गेंदों में चार चौकों की मदद से 24 रन बनाकर इमरान ताहिर का शिकार बने।
बिलिंग्स के बाद युवा रिषभ पंत ने भी अच्छे हाथ दिखाते हुए पारी को आगे बढ़ाया और आंखे जम जाने के बाद कुछ अच्छे शॉट लगाये। पंत दुर्भाज्ञशाली रहे और 16 वें ओवर में 124 के स्कोर पर 31 रन बनाकर रनआउट हो गये। उन्होंने तीसरे विकेट के लिये सैमसन के साथ 53 रन जोड़े। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका तथा दो छक्का लगाया।
एक छोर से विकेट गिर रहे थे लेकिन दूसरे छोर पर सैमसन चट्टान की तरह जमे हुए अपनी बेफिक्र पारी को आगे बढ़ा रहे थे। उनके आत्मविवास का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने शतक के लिये छक्का का सहारा लिया। सैमसन शतक बनाने के बाद 19 वें ओवर में 166 के स्कोर पर जंपा का शिकार हो गये। सैमसन ने 63 गेंदों की अपनी लाजवाब पारी में आठ चौके और पांच चौके लगाये।
दिल्ली ने 20 ओवर में चार विकेट पर 205 रन बनाये। कोरी एंडरसन दो तथा क्रिस मोरिस 38 रन पर नाबाद रहे। मोरिस ने निचले क्रम में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए माा नौ गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाये। पुणे के लिये चाहर ने 35 रन पर एक विकेट, इमरान ताहिर ने 24 रन पर एक विकेट और जंपा ने 45 रन पर एक विकेट लिया।