बलरामपुर अस्पताल :संविदा कर्मियों ने की दो घंटे का कार्यबहिष्कार

0
575

लखनऊ। तीन महीने से वेतन न मिलने से नाराज बलरामपुर अस्पताल के संविदा कर्मियों ने सोमवार को काम-काज ठप कर किया। कर्मचारी सोमवार सुबह आठ बजे से कार्य बहिष्कार करते हुए निदेशक कार्यालय के सामने धरना देते हुए बैठ गए। अस्पताल प्रशासन के आश्वासन के बाद दोपहर बाद काम पर लौटे कर्मियों ने कहा कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो मंगलवार को वह फिर कार्य बहिष्कार करेंगे। कार्य बहिष्कार के दौरान लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, ओटी टेक्नीशियन, डायटीशियन, वार्ड ब्वाय, वार्ड आया, एक्स रे टेक्नीशियन व आई टेक्नीशियन सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Advertisement

बलरामपुर अस्पताल में वर्तमान में 350 संविदा कर्मचारी काम कर रहे हैं। आंदोलित कर्मियों का कहना है कि उन्हें तीन माह से वेतन नहीं दिया गया है, हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। धरने पर बैठे कर्मचारी बदरीश की मानें तो एनएचएम द्वारा छह माह का वेतन भेजा जा चुका है लेकिन अभी तक खातों में वेतन नहीं आया। उन्होंने कहा कि करीब 20 दिन पहले अस्पताल के निदेशक डा.राजीव लोचन ने आश्वासन दिया था, कि एक सप्ताह में वेतन दे दिया जाएगा। आज तक वेतन नहीं दिया गया है। कर्मचारियों के तेवर के बाद अस्पताल प्रशासन ने शाम तक वेतन देने का आश्वासन दिया, तब जाकर कर्मचारियों ने काम शुरू किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि अगर वेतन नहीं आया तो मंगलवार को फिर सुबह आठ बजे से कार्य बहिष्कार किया जाएगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleअनियमित तबादला के विरोध में 25 को प्रदर्शन करेंगे फार्मासिस्ट
Next articleबलरामपुर अस्पताल में दांतों का इलाज होगा हाईटेक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here