लखनऊ – किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में बीतीरात रेजीडेंट डाक्टरों से तीमारदारों के द्वारा की गयी मारपीट के बाद सुरक्षा को लेकर की गयी सोमवार को बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला। रेजीडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन कहना है कि तैनात सुरक्षा एजेंसियों को हटाया जाए आैर उनकी सुरक्षा के लिए संवेदनशील विभागों में पुलिस तैनात की जाए। केजीएमयू प्रशासनिक अधिकारी उन्हें आश्वासन देते रहे, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकलने पर मंगलवार को जिलाधिकारी, एसएसपी व कुलपति के साथ बैठक करके अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
केजीएमयू में रेजीडेंट डाक्टर्स लगातार कई बार तीमारदारों के द्वारा मारपीट की घटना को लेकर सुरक्षा की मांग कर रहे है। उनकी मांग है कि वर्तमान में तैनात सुरक्षा एजेंसी को हटाया जाए आैर उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस बल परिसर में तैनात किया जाए। बीतीरात मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने जल्द ही मामले को निपटारे का आश्वासन देकर हड़ताल समाप्त करा दी थी। आज शाम चार बजे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एसएन शंखवार, चिकित्सा अधीक्षक डा. ओझा, ट्रामा सेंटर प्रभारी डा. संदीप तिवारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने रेजीडेंट डाक्टर्स के साथ बैठक की। बैठक में रेजीडेंट डाक्टर्स ने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर सर्तकता रखने की मांग की। बैठक में रेजीडेंट डाक्टर्स ने कहा कि लगातार उनके साथियों के संग मारपीट की घटनाएं हो रही है।
इसके बाद भी हर जगह तैनात सुरक्षा एजेंसी मौके पर कुछ नहीं करती है। ऐसे में लगातार रेजीडेंट डाक्टर्स ही पिटते है। बैठक में एसोसिएशन के महासचिव नीरज ने कहा कि सुरक्षा एजेंसी को बदला जाए आैर ब्लैक लिस्ट किया जाए। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है एजेंसी को बदला जाएगा पर तत्काल व्यवस्था परिवर्तन करने में दिक्कत होती है। रेजीडेंट डाक्टरों का कहना था कि तब तक परिसर में पुलिसबल को बढ़ाया जाए। सभी संवेदन शील विभागों में एक दो पुलिस बल तैनात रहे। ज्यादा संख्या में पुलिसबल को मांगने पर ही तैनात किया सकता है। ऐसे में शासन व पुलिस अधिकारियों से मीटिंग करके प्रस्ताव दिया जा सकता है। ऐसे में मंगलवार को ठोस नतीजा निकालने के लिए डीएम, एसएसपी के अलावा कुलपति खुद बैठक में होगे तब निर्णय लिया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.