संघ के वरिष्ठ प्रचारक ओम प्रकाश का निधन

0
632

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक ओम प्रकाश का रविवार को यहां किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में निधन हो गया। वह करीब 95 वर्ष के थे। उन्होंने अपना देहदान कर रखा था, इसलिए उनका पार्थिव शरीर शाम करीब पांच बजे चिक्त्सिा विश्वविद्यालय को सौंपा जाएगा। डाक्टरों के अनुसार श्री प्रकाश पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के कारण यहां केजीएमयू के पल्मोनरी क्रिटकल केयर यूनिट में में भर्ती थे। श्री प्रकाश का जन्म हरियाणा के पलवल जिले में वर्ष 1927 में हुआ था। उनकी शिक्षा दीक्षा मथुरा में हुई थी।

Advertisement

वह 1947 में अलीगढ़ जिले के अतरौली (अलीगढ़) के तहसील के प्रचारक रहे। उसके बाद 1957 से 67 तक बिजनौर के प्रचारक रहे । बाद में 1978 तक बरेली ,मुरादाबाद एवं कुमाऊं विभाग के प्रचारक रहे। उसके बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रचारक रहे। उस समय प्रदेश में केवल दो ही प्रान्त थे। वह प्रदेश के क्षेा प्रचारक और फिर संयुक्त क्षेत्र प्रचारक भी रहे।

श्री प्रकाश संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सहसेवा प्रमुख भी रहे। उन्होंने लखनऊ क्षेत्र के प्रचारक रहते हुए यहां पीजीआई के निकट विश्व संवाद केंद्र भवन के निकट माधव सेवा आश्रम एवं मथुरा में पंडित दीनदयाल धाम का निर्माण कराया था।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराशिफल – रविवार, 4 अगस्त 2019
Next articleजुलूस बनाकर सीएम को चेक देने जा रहे डाक्टरों व कर्मियों को पुलिस ने रोका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here