लखनऊ . डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक स्व राम उजागिर पांडेय को आज उनकी 15वी पुण्यतिथि पर प्रदेश भर के फार्मेसिस्टों ने याद किया, सभी जनपदों में रक्तदान, फल वितरण, सेमिनार , श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । लखनऊ में आज संघ कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
सभा को प्रांतीय महामंत्री डॉ के के सचान ने संबोधित करते हुए कहा कि स्व पांडेय जी संघर्ष की प्रतिमूर्ति थे, उनकी एक आवाज प्रदेश के फार्मेसिस्टों के लिए आदेश के समान होती थी, पांडेय जी अपनी सादगी और व्यवहार के चलते लोगो के दिलों में रहते थे । संघ के प्रवक्ता एवं राजकीय फार्मेसिस्ट महासंघ के अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि स्व पांडेय जी पूरे राज्य कर्मचारियों के नेता थे, प्रदेश में फार्मेसिस्ट संवर्ग में उच्च पदों के सृजन के लिये सदैव प्रयत्नशील रहे । विपरीत परिस्थितियों में भी संघ को एकजुट बनाये रखने में पांडेय जी हमेशा सफल रहे ।
संघ के जनपद अध्यक्ष जे पी नायक ,मंत्री आर आर चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वी पी सिंह, कोषाध्यक्ष दिलीप तिवारी, उपाध्यक्ष एस एम त्रिपाठी , राजेश झा आदि सभा मे उपस्थित थे । उपस्थित फार्मेसिस्टों ने स्व पांडेय जी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया । उपस्थित सभी सदस्यों ने यह भी संकल्प लिया कि अगर मध्य सत्र में स्थानांतरण हुआ तो आंदोलन करेंगे ।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.