फिल्म कमांडो बेहतरीन स्टंट्स के लिये मशहूर हुई थी। फिल्म में दिखायी दिये ऍक्शन और डायलॉग्स ने समीक्षक और दर्शको से काफी तारीफ बटोरी और अब कमांडो फिल्म का दुसरा पार्ट आ रहा है जिसका नाम है कमांडो 2 । दिलचस्प बात यह की फिल्म के अभिनेता विद्युत् जामवाल खुद भगवान हनुमान के भक्त है और इसलिए उनकी आनेवाली वाली नयी फिल्म कमांडो २ के प्रमोशन के लिए वाराणसी के पवित्र मंदिर संकट मोचन हनुमान जाके पूजा करेंगे और अपनी नयी फिल्म कमांडो २ के लिए प्राथना करेंगे।
हिंदू संस्कृती में भगवान हनुमान की बहुत अहम जगह है, सारी दुनिया उनको शक्ती और ऊर्जा के देवता के रूप में पूजती है । ठीक उसी प्रकार में अपने स्टंट्स सही और सुरक्षित होने के लिए भगवान हनुमान से प्रार्थना करते है । और अब इसी बात को ध्यान में रखते हुए विद्युत् वाराणसी के पवित्र संकट मोचन मंदिर जाके प्राथना करने की इच्छा जाहिर कर रहे है।
वाराणसी बहुत पवित्र और पौराणिक जगह है जहा पवित्र गंगा घाट भी है, विद्युत् वाराणसी के घाट पर गंगामैया की पूजा भी करेंगे। विद्युत् की भारतीय संस्कृती और संस्कारो पर आस्था है और इसी वजह से वह वाराणसी से अपने प्रमोशन की शुरुवात करेंगे।
इस फिल्म की मुख्य भूमिका में विद्युत जामवाल है, और साथ ही अदाह शर्मा, इशा गुप्ता और फेड्री दारुवाला भी अभिनय करते दिखायी देंगे।
रिलायंस एंटरटेनमेंट और जयंतीलाल गडा (पेन) प्रस्तुत कमांडो -२ फिल्म सनशाइन पिक्चर्स से जुडी है । विपुल अमृतलाल शाह निर्मित और देवेन भोजानी निर्देशित एक्शन पैक फिल्म कमांडो २, ३ मार्च २०१७ को सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह से तैयार है।