लखनऊ। पिछले 24 घंटे में राजधानी में 122 मरीज स्वाइन फ्लू के पाजिटिव मरीज आये है। राजधानी में अब तक 534 मरीज स्वाइन फ्लू पाजिटिव पाये है। इसके अलावा स्वाइन फ्लू से सात मौते भी हो चुकी है। उधर स्वाइन फ्लू की चपेट में आने पर सपा एमएलसी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी व निजी क्षेत्र के अस्पतालों को हाई अलर्ट कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की पांच टीमे लगातार मरीजों से सम्पर्क करके टेमी फ्लू की दवा बांट रहे है।
राजधानी में अब राय बरेली रोड क्षेत्र व पीजीआई कैम्पस को मिला कर अब तक एक सौ सात से ज्यादा मरीज हो गये है। इसके बाद चौक व केजीएमयू को मिलाकर लगभग 76 मरीज स्वाइन फ्लू के हो चुके है। इसके अलावा राजधानी में गोमती नगर, कानपुर रोड की कालोनियां, जानकीपुरम, इंदिरा नगर सहित अन्य क्षेत्र में स्वाइन फ्लू का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। अगर पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखी जाए तो राजधानी में कुल 122 मरीजों में स्वाइन फ्लू पाजिटिव आया है। रिपोर्ट के अनुसार इनमें सभी क्षेत्रों के मरीज शामिल है। सीएमओ डा. जीएस बाजपेयी ने बताया कि पांच टीम लगातार मरीजों को चिह्नित करके टेमी फ्लू की दवा बांट रही है। उन्होंने बताया कि कहीं भी टेमी फ्लू दवा की कमी नही है। इसके अलावा सरकारी व निजी क्षेत्र के अस्पतालों व नर्सिंग होम्स को अपील की गयी है कि कहीं भी स्वाइन फ्लू पाजिटिव आये तो तत्काल सीएमओ कार्यालय को सूचना दे। उन्होंने कि मरीजों की सूचना आ भी रही है, लेकिन ज्यादातर लोग निजी पैथालॉजी से जांच करा कर निजी क्षेत्र में इलाज करा रहे है।