लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के अलावा गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया संस्थान में शैक्षणिक वर्ष 2018-2019 का प्रारम्भ हुअा। अफरा-तफरी में हुए प्रवेश सत्र शुरू होने पर केजीएमयू में ज्यादातर छात्र बिना एप्रैन के ही पहुंच गये। लोहिया संस्थान में भी नये बैच के छात्र उत्साहित होकर पहुंचे। नये बैच के छात्रों को शपथ भी दिलायी गयी। उधर केजीएमयू के ही कलाम सेंटर में काउसलिंग का अंतिम राउंड होने के कारण वहां भी अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
इनके साथ अभिभावक भी अपने बच्चों को चिकित्सा शिक्षा के पहले दिन की शुरूआत देखकर अभिभूत थे। केजीएमयू में प्रवेश प्राप्त एमबीबीएस एवं बीडीएस के प्रथम वर्ष के छात्रों को कुलपति प्रो. एमएलबी भटट् द्वारा सम्बोधित किया गया।
इस अवसर पर कुलपति द्वारा केजीएमयू के गौरव का उल्लेख करते हुए चिकित्सा विष्वविद्यालय को विभिन्न श्रेणियों में देश के उत्कृष्ट चिकित्सा संस्थान के रूप में नामित किये जाने पर गौरन्वित महसूस करते हुए इसके गौरव को बनाये रखने के लिए छात्र-छात्रओं को अवगत कराया। कु लपति ने केवल छात्र-छात्राओं को ही नहीं, बल्कि इस छात्र-छात्राओं के उपस्थित माता-पिताओं को भी सम्बोधित किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को जीवन के सभी क्षेत्रों में संयम रखने के लिए कहा। जीवन में उन्नति हेतु अपनी जीवन शैली को संयमित रखने के साथ-ही-साथ संस्थान में भी उपलब्ध संसाधनों की भी जानकारी दी। कुलपति ने किंग जार्ज चिकित्सा विष्वविद्यालय द्वारा सभी छात्र-छात्राओं से किसी भी प्रकार की रैगिंग को न सहने तथा इसकी सूचना तत्काल प्रदान करने के साथ-ही-साथ अगले वर्ष किसी भी प्रकार की रैगिंग न करने हेतु भी अवगत कराया गया है। सभी छात्र-छात्राओं को पूर्ण लगन के साथ पढ़ाई करने तथा सभी से मैत्रीभाव से रहने तथा सभी का आदर करने हेतु भी अवगत कराया गया।
इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय की जानकारी के लिए एक पत्रिका का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर किंग जार्ज चिकित्सा विष्वविद्यालय के डीन, चिकित्सा संकाय डीन, दन्त संकाय डीन, छात्र कल्याण, कुलानुषासक तथा विभागाध्यक्ष, एनाटमी विभाग, फिजियोलॉजी विभाग, बायोकैमिस्ट्री विभाग, न्यूरोसर्जरी विभाग, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग, एसपीएम विभाग तथा अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थिति रहे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.