सर्द मौसम धुप का टुकड़ा सेकता है हाथ जैसे

0
1712

सर्द मौसम
धुप का टुकड़ा
सेकता है हाथ जैसे
चाय का प्याला पकड़
कोई तापता है हाथ अपने
सूर्य की नाज़ुक किरण से
पाँव की पायल बनी है
सूर्य की ये तेज़ किरणे
आया है अभी तो सूरज
अभी लौट जायेगा गांव अपने
रात है लंबी बड़ी
इस सर्दी वाली रात की
फिर निकल आएगा सूरज
अगले दिन सुबह सुबह
फिर से वही
सर्द मौसम
धुप का टुकड़ा
सेंकता है हाथ जैसे
चाय का प्याला पकड़

Advertisement

– आभा

Previous articleज़रा नजदीक आओ तो बहुत है दर्द सीने में
Next articleपिछले दशक में कैंसर के मामलों में 33 फीसदी की वृद्धि – अध्ययन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here