सरकारी अस्पताल के मरीज की कार्डिंयक जांच भी मना कर देता है केजीएमयू ट्रामा सेंटर

0
590

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर की पैथालॉजी में बलरामपुर व अन्य सरकारी अस्पतालों से रेफर किये गये कार्डियक मरीजों की ट्राप टी की जांच नहीं हो पा रही है। यहां मरीजों का पर्चा बनने के बाद कह दिया जाता है कि जांच रिपोर्ट ओपीडी से मिलेगी। इससे मरीज परेशान हो निजी पैथालॉजी जांच कराने चला जाता है। बलरामपुर अस्पताल में कल दोपहर में महानगर क्षेत्र से एक मरीज हार्ट की दिक्कत की शिकायत को लेकर इमरजेंसी में पहुंचा। इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में हार्ट अटैक की सटीक जानकारी देने वाली जांच ट्राप टी को कराने के लिए भेजा गया। ताकि अगर हार्ट अटैक की आशंका होगी तो तत्काल पता चलने के बाद इलाज शुरू कर दिया जाएगा।

Advertisement

मरीज के तीमारदार केजीएमयू ट्रामा सेंटर पहुंचे तो पहले तो रेफर किये गये मरीज की जांच करने मना कर दिया गया। कहा गया कि पहले भर्ती का पर्चा बनवा कर इमरजेंसी कैजुल्टी डाक्टर को दिखा कर जांच लिखा कर आये। तीमारदार ने जल्दी से भर्ती बनाकर कैजुल्टी में जाकर जांच क राने के लिए ब्लड का नमूना लेने के कहा तो वहां पर तैनात मौजूद पैरामेडिकल स्टाफ ने कहा कि यह जांच की रिपोर्ट अोपीडी में सोमवार को ही मिल सकेगी आैर दूसरी जांच उनके यहां नहीं होती है। जब कि तीमारदार ने कहा कि ब्लड से ट्राप टी की जांच एक घंटे में मिल जाती है, लेकिन उसकी एक न सुनी गयी आैर उसे वापस कर दिया गया। इसकी शिकायत जब तीमारदार ने मौजूद पीआरओ से बताया कि उन्होंने नियम बताकर वापस पैथालॉजी विभाग भेज दिया। परेशान तीमारदार अपने मरीज की हालत को देखते हुए निजी पैथालॉजी में जाकर जांच कराने को मजबूर हो गया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleअब सर्जरी के बाद संक्रमण के खतरे की होगी जानकारी
Next articleप्रोटॉन थेरेपी कैंसर का सटीक इलाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here