लखनऊ । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने विधानसभा में कहा है कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए द्वितीय पाली में शाम को सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं शुरू कराने को लेकर सरकार गंभीर है आैर इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कैबिनेट की मंजूरी लेकर पायलट प्रोजेक्ट से इसकी शुरुआत की जाएगी।
विधानसभा में प्रश्नकाल में दौरान समाजवादी पार्टी(सपा) सदस्य मनोज कुमार पांडेय के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सरकार राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जो भी आवश्यक है, कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और सरकारी अस्पतालों में सांध्यकालीन ओपीडी सेवाएं शुरू करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा सरकार ने सभी जिलों में टेली-परामर्श और 28 जिलों में टेली-मेडिसिन सुविधा शुरू की है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब 2017 में भाजपा सरकार सत्ता में आई थी, राज्य में डॉक्टरों की 7,338 रिक्तियां थीं जो अब घटकर 2,230 हो गई हैं। इसके अलावा, पिछले दो वर्षों के दौरान, सरकार ने 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 47 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने की शुरुआत की है।
कांग्रेस सदस्य सुश्री अदिति सिंह के एक सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार दिन में दो बार सरकारी अस्पतालों में ओपीडी शुरू करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि हम सरकारी अस्पतालों में शाम को भी ओपीडी संचालन के लिये कार्य कर रहे है। कानपुर में आईएमए कानपुर में इस पायलट परियोजना पर काम चल रहा है। कैबिनेट में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से पहले वित्तीय भार आकलन किया जा रहा है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.