लखनऊ। उखड़ती सांसों को ऑक्सीजन देने के लिए सिलेंडर भरवाने के लिए नए लाइन लगाये लोगों को तेज धमाके के साथ उठे गुबार के बीच एक पल समझ नहीं और वह लोग दूर जा गिरे । जब गुबार छटा तो सिलेंडर भरने वाले घायल मजदूर इधर उधर गिरे पड़े हुए थे किसी का हाथ उड़ गया था तो किसी का पैर बुरी तरह घायल हो गया था। सारा मलबा इधर-उधर बिखरा हुआ था। यह नजारा लखनऊ के चिनहट स्थित टी ऑक्सीजन प्लांट में बुधवार दोपहर ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान सिलिंडर फटने से भीषण ब्लास्ट के बाद का था, जिससे वहां काम कर रहे 10 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर ही दो की मौत हो गई है। स्थानीय पुलिस में रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए घायलों को तत्काल गोमतीनगर स्थित लोहिया संस्थान की इमरजेंसी भेजा गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। ब्लास्ट इतना भीषण था कि आस पास के इलाका भी दहल उठा। हादसे में कई मजदूरों के हाथों पैरों गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं बताया जाता है कि कई मजदूरों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं ऑक्सीजन प्लांट पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम है। फंसे हुए लोगों को घटना स्थल से निकाला जा रहा है। वहीं मौके पर पुलिस कमिश्नर व भारी संख्या में पुलिस फोर्स है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले पर शोक व्यक्त कर घटना के जांच के आदेश दिए हैं।
मौके पर पहुंचे डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि घटना तीन बजकर 30 मिनट की है, एक सिलिंडर के ब्लास्ट होने की वजह से तीन लाेगों के आहत व पांच लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। साथ ही टेक्नीकल टीम व सीएफओ द्वारा जांच की जा रही है।
सांसों में जान फूंकने के लिए भर रहे ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट, दो की मौत
Advertisement