लखनऊ । लखनऊ पश्चिम की दो सत्रों की जिला योजना बैठक भरत भवन में आयोजित की गई, जिसमें प्रथम सत्र में विभाग मंत्री योगेश एवं द्वितीय सत्र में प्रान्त संगठन मंत्री विजय ने बताया राम सबके है राम समरस है हिन्दू हम सब एक हिंदू हम सब एक जात पात की करो विदाई हिन्दू हम सब भाई भाई एवं पूर्व के कार्यों की प्रखंड सह समीक्षा एवं होने वाले आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। बैठक का संचालन जिला मंत्री पंकज तिवारी ने किया।
बैठक में गणेश शंकर पवार (जिला प्रचार प्रसार प्रमुख) ,जिला उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा ,जिला सह मंत्री तरनजीत सिंह डंग ,विशेष संपर्क प्रमुख शलभ अग्रवाल, जिला संयोजक विधि प्रकोष्ठ संजीव जैन, जिला दुर्गावाहिनी सह संयोजिका बबिता जी की नवीन दायित्व पर घोषणा हुई बैठक में प्रान्त सह सत्संग प्रमुख नीरज ,जिला अध्यक्ष सुभाष ,जिला कार्याध्यक्ष अंकुश सूरी ,जिला कार्यकारिणी एवं प्रखंडों के दायित्व धारी कार्यकर्ता माताएं बहने उपस्थित रही