स्कूल-कालेज के टीचर व अन्य स्टाफ का होगा वैक्सीनेशन

0
687

 

Advertisement

 

 

 

 

 

लखनऊ। सरकारी व निजी स्कूल- कालेज शुरू की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। ऐसे में टीचर और स्कूल के कर्मचारी और बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने का प्लान बनाया जा रहा है जा रही है। स्कूल कॉलेजों में वैक्सीनेशन अभियान चलेगा। इसमें टीचर व कर्मचारियों का वैक्सीनेशन होगा।
प्राइमरी सेक्शन के स्कूल भी खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। वहीं इस बीच विशेषज्ञ कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जता कर चुके हैं। इसमें बच्चों के अधिक प्रभावित होने की सम्भावना है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक प्राथमिक, उच्च प्राइमरी, इंटर समेत प्राइवेट स्कूलों में वैक्सीन शिविर लगाए जाएंगे, ताकि शिक्षक-कर्मचारियों को वैक्सीन की सुरक्षा प्रदान की जा सके। इसके लिए डीआईओएस व बीएसए संग बैठक होगी। इसके बाद ब्लॉक स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान चलेगा। चार से पांच दिन एक ब्लॉक में अभियान चलेगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीन का आर्डर जारी किया जा चुका है।
डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि अब राजधानी में 41 हजार लोगों का टीकाकरण प्रतिदिन होगा। इसका लक्ष्य खुद से निर्धारित कर लिया गया है। अभी तक 20 से 25 हजार लोगों के टीकाकरणका लक्ष्य तय था। वैक्सीन की उपलब्धता के हिसाब से टीकाकरण बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि टीका लगा चुके लोगों में कोरोना का खतरा कम होगा। वह वायरस को भी ज्यादा फैलाने में सक्षम नहीं होंगे। यदि संक्रमण हो गया तो वह ज्यादा घातक साबित नहीं होगा। डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि शिक्षक व कर्मचारियों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी।

Previous articleमांगों को लेकर विधायक,विधान परिषद सदस्यों को ज्ञापन देंगा मोर्चा
Next articleगजब: मेल में ज्यादा, फिमेल में कम,बन रही एंटीबॉडी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here