लखनऊ। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप व बचाव के चलते प्रदेश सरकार ने सभी स्कूलों को 2 अप्रैल तक बंद करने का निर्देश दे दिया है। इसके अलावा मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर भी 2 अप्रैल तक बंद रहेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया। उन्होंने कहा कोरोनावायरस से बचाव और जागरूकता के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा मानिटरिंग भी लगातार की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग संदिग्ध मरीजों की कड़ी निगरानी के साथ ही अन्य उपाय भी सख्ती के साथ कर रही है। उन्होंने बताया प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है और जो मरीज पॉजिटिव आए हैं उनकी हालत में सुधार हो रहा है। फिलहाल स्वास्थ विभाग में कहीं भी गैदरिंग और भीड़भाड़ वाले इलाके से लोगों को जाने से मना कर दिया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.