लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में मंगलवार सुबह स्कूटी से जा रही बी-फार्मा की छात्रा को ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर छात्रा स्कूटी सहित सड़क किनारे उछल कर दूर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर हालत में उसे पास के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सको ने उसे ट्रॉमा सेंटर रिफर कर दिया। लेकिन ट्रामा पहुंचते ही कुछ देर बाद इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई।
मौत की सूचना मिलते ही छात्रों ने कॉलेज के सामने सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनवाने और मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम कर दी और प्रदर्शन करने लगे। तभी मौके पर पहुँची सरोजनीनगर पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। छात्रों ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी सुधाकर पांडेय ने उनसे बात करने के बजाय लाठीचार्ज करवा दिया। लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हो गए हैं, पुलिस के इस रवैये से छात्र और कॉलेज प्रशासन बेहद नाराज है।
– आक्रोशित छात्रों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन
मोहनलालगंज के हरिकंस गढी गांव निवासी डा0 षीतराम रावत की बेटी शिल्पी (18) सरोजनीनगर के स्कूटर्स इण्डिया-बिजनौर रोड स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज फार्मेसी एंड रिसर्च में बी-फार्मा प्रथम वर्श की छात्रा थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 9 बजे शिल्पी अपनी स्कूटी से कालेज जा रही थी। तभी कॉलेज के लिए मुडते ही सामने से आ रहे तेेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे वह उछलकर काफी दूर जा गिरी और बुरी तरह घायल हो गई। घटना की सूचना छात्रों ने पुलिस को दी और उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन कुछ देर बाद ट्रॉमा सेंटर में उसकी मौत हो गई। शिल्पी की मौत की खबर मिलते ही छात्र भड़क गए और सड़क पर ब्रेकर व मुआवजे की मांग को लेकर कालेज के सामने ही रोड जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
– पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा
गुस्साए छात्रों ने इस दौरान उधर से गुजर रही एक बाइक सहित तीन वाहनो को क्षतिग्रस्त करने के अलावा पास में मौजूद चाय पान की दुकानो में भी जमकर तोड़ फोड़ की। जाम प्रदर्शन व तोड़ फोड की सूचना पुलिस को हुई तो भारी संख्या में कृश्णानगर, बंथरा व सरोजनीनगर थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने छात्रो को समझाने की कोषिष की, लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़ गए। तभी पुलिस ने उनके उपर लाठियां बरसानी षुरू कर दी। जिससे कई छात्र चोटिल हो गए। बाद में कालेज प्रबन्धन ने पहुंचकर किसी तरह मामला षान्त कराया। उधर पुलिस ने टक्कर मारने वाले टैªक्टर ट्राली व उसके चालक को कब्जे में ले लिया है। मृतका के परिवार में अब उसके पिता षीतराम, माॅ कलावती के अलावा छोटी बहन कल्पना है।