एक्सरे रूम में कुत्ता देख भड़क गये अपर मुख्य सचिव स्वस्थ

0
662

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद सोमवार देर शाम को अचानक बलरामपुर अस्पताल निरीक्षण करने पहंुच गये। उनके पहुंचने की सूचना से अस्पताल प्रशासन में हड़कम्प मच गया। निरीक्षण में उन्होंने अस्पताल परिसर में इमरजेंसी की पड़ताल की आैर डाक्टरों से जानकारी ली। इसके साथ ही ओपीडी में वैक्सीनेशन, नेत्र विभाग ओपीडी को देखते हुए जानकारी ली। बताया जाता है कि जब वह एक्सरे विभाग पहुंचे, तो वहां कुत्ते देख वह नाराज हो गये। उनके नाराज होते ही अस्पताल के अधिकारियों और कर्मचारी कुत्ते भगाने में जुट गये।

Advertisement

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने ओपीडी में वैक्सीनेशन के रिकार्ड को देखा। ओपीडी में स्किन विभाग में डॉक्टर के कमरे के बाहर सिर्फ दो सौ मरीज देखे जाने का पर्चा चस्पा था, जिस पर उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुए ने वहां मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि यह पर्चा तत्काल हटाएं। साथ ही निर्देश दिया कि जब तक मरीज होंगे, उन्हें ओपीडी में मौजूद डॉक्टर जरूर देखेंगे। उसके बाद उन्होंने नेत्र रोग विभाग की ओपीडी के डॉक्टर और स्टाफ के बारे में जानकारी हासिल की। इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टरों और स्टाफ से बातचीत की। इसके साथ ही निर्देश दिया कि किसी भी मरीज को बिना इलाज के न लौटाया जाए। निरीक्षण के दौरान निदेशक डॉ गोयल, सीएमएस डॉ जीपी गुप्ता, एमएस डॉ हिमांशू चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे। फिलहाल अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के जाने के बाद अस्पताल परिसर में ढूढ़ कर कुत्ता भगाने का काम कर्मचारी करते रहे।

Previous articleलोहिया संस्थान: Trama सेंटर में शार्ट सर्किट से आग, कोई हताहत नहीं
Next article…फिर लगी आग लोहिया संस्थान में,मचा हड़कंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here