सीवर लाइन में सफाई के दौरान मजदूर की मौत

0
785

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के यूरोलॉजी विभाग के बाहर मंगलवार को सीवर की सफाई करने के लिए उतरे ठेका मजदूर की डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद आउटसोर्सिंग कर्मचारी की लापरवाही का खुलासा हुआ है, जिसने खुद के कार्य को कराने के लिए बाहर से ठेका मजदूर बुलाया था। कर्मचारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और ठेका मजदूर की पहचान में जुटी है। इस घटना से यूरोलॉजी विभाग के सामने अफरा-तफरी केजीएमयू प्रशासन ने दो सदस्यीय कमेटी बना कर जांच के आदेश दे दिये है।

Advertisement

यूरोलॉजी विभाग के सामने सीवर भरने की जानकारी विभागीय डॉक्टरों ने आउटसोर्सिंग पर कार्यरत सफाई कर्मचारी अमर को दी। अमर ने खुद सफाई न करते हुए बाहर से ठेका मजदूर पकड़ कर उसे सीवर में सफाई के लिए उतार दिया। मजदूर सफाई के दौरान नीचे फंस गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।

ठेका मजदूर की मौत होने पर अमर घबरा गया और भागने की कोशिश की। जब तक चौक थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने मजदूर के शव को बाहर निकलवा कर मर्चूरी में रखवाया है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है और जांच पड़ताल के बाद ही पोस्टमार्टम होगा। उधर, केजीएमयू में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारियों के मनमानी की कहानी उजागर होने पर कुल सचिव राजेश राय ने सख्त रुख अपनाया है। ठेका मजदूर के मौत की घटना पर कुलसचिव दो सदस्यीय कमेटी बना कर जांच के आदेश दे दिये है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराशिफल – मंगलवार, 28 मई 2019
Next articleजहरीली शराब कांड में केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में तीन मरें, 38 भर्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here