लखनऊ। एसजीपीजीआई की ओपीडी एचआरएफ फार्मेसी ने टोकन सिस्टम शुरू किया है। अब दवाई लेने के लिए मरीजों और तीमारदारों को लाइन में नही लगना पड़ेगा। इसके अलावा नोंक -झोंक से भी निजात मिल जाएगी। टोकन के जरिए कैश जमा करने से लेकर दवाई का मिल जाएगी। तीमारदार टोकन लेने के बाद हाल में बने वेटिंग एरिया में अपनी बारी का इंतजार करेंगे। डिस्प्ले में टोकन नम्बर दिखने के बाद मरीज व तीमारदार सम्बंधित काउंटर पर जाकर अपनी दवाइयां ले लेंगे।
ढाई से तीन हजार मरीज होंगे लाभान्वित
एचआरएफ के चेयरमैन व नेफ्रोलॉजी विभाग के डॉ. अमित गुप्ता, सीएमएस डॉ. अमित अग्रवाल, ओपीडी इंचार्ज डॉ. सुशील गुप्ता, एचआरएफ प्रभारी आरए यादव व ओपीडी इंचार्ज सीएल वर्मा ने बुधवार को बटन दबाकर फार्मेसी में टोकन प्रणाली का शुभारम्भ किया। चेयरमैन डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि इस योजना से रोजाना फार्मेसी में दवा लेने वाले करीब ढाई से तीन हजार मरीज लाभान्वित होंगे। मरीजों की लम्बी-लम्बी लाइनें लगने की वजह से आए दिन में मरीजों में नोंकझोंक की शिकायतें मिलती थे। जिसके मद्देनजर यह प्रणाली शुरू की गई है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.