शादी के बाद पार्टनर से ना कहें ये बातें

0
907
Photo Source: http://static.mwsrc.net/

शादी के बंधन में बंधने के बाद ना केवल जिम्मेदारियां बढ़ती हैं बल्कि रिश्तों में भी बदलाव जाता है। जिन बातो को पहले आप मजाक मजाक पार्टनर से कहते थे, शादी के बाद वही बातें काफी गम्भीर हो जाती हैं। तो आइये जानतें हैं –

Advertisement

शादी के बाद किन बातों का जिक्र अपने पार्टनर से नहीं करना चाहिए –

शादी में होने वाला खर्च  –

शादी में खर्च होना अमूमन है लेकिन इस बात पर विवाद करना या अपने पार्टनर को ताना मारना बेवकूफी से ज्यादा कुछ नहीं।

पूर्व प्रेमी से तुलना –

शादी के बाद आपका गलती से भी अपने पार्टनर की तुलना अपने एक्स से ना करें। हो सकता है कि आपका यह तुलनात्मक रवैया आपके वैवाहिक जीवन के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

अकड़ दिखाना –

कई बार लड़कियां ऐसा कहती हैं कि यह तुम्हारा काम है तो तुम्हें ही करना चाहिए. यह सही है कि जिसका काम हो उसे ही करना चाहिए लेकिन इस बात को मानकर चलना चाहिए कि अब आप दोनों पति-पत्नी हैं और आपको पूरी जिंदगी साथ बितानी है। एक-दूसरे की मदद के बिना तो साथ चलना बहुत मुश्क‍िल हो जाएगा।

दोस्तों की बुराई करना –

शादी के किसी एक वाकये को लेकर बार-बार उसके दोस्तों की बुराई करना आपके लिए ही खतरनाक साबित हो सकता है।

रिश्तेदारों का मजाक बनाना  –

ऐसा भूलकर भी नहीं करना चाहिए, न तो लड़के को लड़की के घरवालों का मजाक बनाना चाहिए और न ही लड़की को लड़के के घरवालों व रिश्तेदारों को लेकर किसी तरह की आपत्त‍िजनक प्रतिक्रिया देने से हमेशा बचने का प्रयास करना ही सही होगा।

Previous articleतो इन वजहों से महिलाएं बनाती है गैर मर्दो से संबंध
Next articleखतरनाक है बचपन का मोटापा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here