लखनऊ। शहर के नये पांच अस्पतालों में बुधवार से ओपीडी का संचालन किया। जल्द ही इन अस्पतालों में मरीजों की भर्ती भी होगी।
मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नए अस्पतालों का लोकापर्ण किया। इन अस्पतालों की लागत करीब 18 करोड़ 96 लाख रुपये है।
रक्षा मंत्री ने सरोजनीनगर, फैजुल्लागंज, मलिहाबाद और बेहटा में सीएचसी-पीएचसी की सौगात दी। इसी प्रकार गोसाईंगंज में 50 बेड की मदर एंड चाइल्ड केयर विंग (एमसीएच) का शुरू किया गया। इसी प्रकार केजीएमयू में 12 बेड का पोस्टमार्टम हाउस का भी लोकापर्ण किया। शहर के अस्पतालों पर मरीजों का दबाव कम होगा।
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि ओपीडी का संचालन बुधवार से किया जाएगा। मरीजों की भर्ती के लिए सामान जुटा लिए गए हैं। जल्द ही मरीजों की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। इन अस्पतालों में सभी तरह की बीमारियों का इलाज होगा। सीएचसी व एमसीएच विंग में गर्भवती महिलाओं की भर्ती होगी। सर्जरी व सामान्य प्रसव की सुविधा होगी। इन अस्पतालों में करीब 92 बिस्तर होंगे। बच्चों का टीकाकरण होगा। कोरोना जांच की सुविधा होगी।