लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। शनिवार को सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मरीजों की पुष्टि हुई। शनिवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय से जारी लिस्ट में कोरोना संक्रमण की 55 लोगों में पुष्टि की गयी, इनमें 48 तब्लीगी जमात के मरीज शामिल हैं, जबकि राजधानी के हॉट स्पाट इलाका सदर में पांच मरीजों में कोरोना संक्रमण फिर मिला है। इसके साथ ही नजीराबाद के नया गांव में दो मरीजों में कोरोना की पुष्टि की गयी है। अब तक राजधानी में 163 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। अगर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को देखा जाए तो अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों में 70 लोग तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 48 तबलीगी जमात में 11 सहारनपुर, राजस्थान से छह, आसाम से 13, दिल्ली के 16, झारखंड व अंडमान एक- एक है। इसके अलावा पांच मरीजों में सदर क्षेत्र के तीन, कसाईबाड़ा के दो क्षेत्र के मरीज है। नया गांव में भी दो मरीज मिले है, जो कि मृतक मरीज के परिजनों से संक्रमित बताये जाते है। सभी को इलाज के स्वास्थ्य विभाग ने भेज दिया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमण मुक्ति के लिए रानीगंज, गन्ने वाली गली, मछली वाली गली, गड़बड़झाला, भूसा मंडी, कसाईबाड़ा, मारवाड़ी वाली गली ,बसीरतगंज आदि क्षेत्रों में अभियान चलाया।
इसके लिए गठित 56 लोगों की टीम में 9 सुपरवाइजर भी शामिल थे। प्रत्येक टीम में एक स्वास्थ्य विभाग से एक पुलिस विभाग से तथा एक प्रशासन से है। टीम ने कुल 5616 घरों का भ्रमण करते हुए 27045 जनसंख्या को आच्छादित किया। सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 126 लोगों का सैम्पल टीम ने लिए और जांच के लिए केजीएमयू भेज दिया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.