शहर में दो नये हॉटस्पाट बने, कुल 15 हॉटस्पाट

0
591

लखनऊ। राजधानी में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए दो नये हॉटस्पॉट बना दिये गये है। अब राजधानी में 14 कंटेंमेंट जोन हो गए हैं। वहीं मौलवीगंज चिकमंडी के करीम शाह की मस्जिद इलाके को हॉट स्पाट के दायरे बाहर कर दिया गया है, लेकिन क्षेत्र में सावधानी बरती जा रही है।

Advertisement

सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना के मरीज मिलने के बाद आईटी चौराहे के पास इंद्रप्रस्थ एन्क्लेव और ऐशबाग के हबीब नगर को नया हॉट स्पाट क्षेत्र (कंटेंमेंट जोन) बनाया गया है। बताते कि इंद्रप्रस्थ में दिल्ली से आए प्रवासी और उसके परिजन कोरोना संक्रमित निकले हैं। वही ऐशबाग के हबीब नगर में एक बुजुर्ग की बलरामपुर अस्पताल में मौत हो गई थी, जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।

उनके परिजन भी कोरोना संक्रमित निकले हैं। इसके बाद दोनों इलाकों को स्वास्थ्य विभाग ने कंटेंमेंट जोन बना दिया गया है। आवश्यक दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए सभी को घर में रहने के निर्देश दिया गया है। दोनों के क्षेत्रों को सेनिटाइज कराया जा रहा है। उधर मौलवीगंज चिकमंडी के करीम शाह की मस्जिद क्षेत्र के नागरिकों को राहत मिली है। इस इलाके को कंटेंमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है, लेकिन अभी वहां स्थानीय नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क लगातार काम करने के लिए कहा गया है।

Previous articleकेजीएमयू कार्यपरिषद : दो डाक्टर बर्खास्त
Next articleप्रदेश में कोरोना संक्रमण से आठ और मौतें, कुल आंकड़ा 283

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here