लखनऊ। राजधानी में भले की कोरोना पाजिटिव मरीज नही आ रहे हो, लेकिन यहां किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय व पीजीआई में हो रही नमूनों की जांच में गैर जनपदों के संदिग्ध कोरोना मरीज पाजिटिव आ रहे है। पीजीआई में कल पहुंचे संदिग्ध मरीजों के 73 नमूने पहुंचे थे। जिनमें बाराबंकी से एक व आैरेया तीन पाजिटिव पाये गये है। शेष नमूने निगेटिव पाये गये है। इसके अलावा शनिवार को कुल 34 नमूने जांच के लिए आये है।
इनमें 22 नमूने कानपुर, 6 प्रतापगढ़, एक चित्रकूट, पांच ट्रायज है। पीजीआई में आज एक अंडर आब्जर्वेशन भर्ती किया गया है। यहां पर कुल चार मरीज भर्ती है। इसी प्रकार केजीएमयू की जांच रिपोर्ट में कुल आगरा के कुल 26 नमूने पाजिटिव पाये गये है। केजीएमयू प्रवक्ता डा. सुधीर का कहना है कि गैर जनपदों की जानकारी सीएमओ को भेज दी गयी है। राजधानी में अभी तक कुल दस मरीज पाजिटिव है। इनमें सात केजीएमयू में भर्ती चल रहे है आैर दो कैंट के बेस हास्टिल में तथा एक पीजीआई में भर्ती चल रहा है। सभी की हालत ठीक है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.