लखनऊ। पारा क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक देशी शराब की दुकान में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आये शराब सेल्समैन की जलकर मौत हो गई। शराब दुकान में आग लगा देख पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस का कहना है कि सेल्समैन के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि आग लगने का कारण की पुलिस जांच कर रही है।।
सदर बाजार मखनिया निवासी दीपक जायसवाल की पारा के हंसखेड़ा में देशी शराब ठेके की दुकान हैं। दुकान में बतौर सेल्समैन मऊ फर्रुखाबाद निवासी 55 वर्षीय राजाराम काम करता था। दीपक ने बताया कि शुक्रवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है और राजाराम की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पारा पुलिस और दीपक पहुंच गए।
गुरुवार देर रात हुई घटना –
पुलिस का कहना था कि आग लगने से दुकान में रखा सामान राजाराम के ऊपर गिर गया है। जिससे उसकी मौत हो गई है। जबकि मौके पर मिले साक्ष्य कुछ और ही बयां कर रहे हैं। दुकान मालिक दीपक ने बताया कि दुकान का ताला खुला था, जबकि राजाराम रात्रि 11 बजे दरवाजा बंद करने के बाद दुबारा नहीं खोलते थे। आग की चपेट में आया व्यक्ति खुद को बचाने का प्रयास करता है, चीखता-चिल्लाता है, लेकिन राजाराम खुद को बचाने के लिए भागे तक नहीं वहीं पड़े रहे। दुकान में बिजली का कनेक्शन नहीं है, जनरेटर के जरिए दुकान में लाइट आती है।
गुरूवार रात्रि दुकान बंद करने के साथ ही राजाराम ने जनरेटर बंद कर दिया था। ऐसे में सवाल उठता है कि दुकान में आग लगी कैसे। पीडिघ्त का कहना है कि सेल्समैन की हत्या कर हत्यारोपी लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग निकले हैं। इसके एवज में हमारी मित्र पुलिस मामले को महज एक हादसा मान रही है। दीपक ने बताया कि मृतक राजाराम के पांच पुत्र थे। शुक्रवार को हादसे की जानकारी पाकर मौके पर मृतक का बड़ा पुत्र राजू मौके पर पहुंचा था। दोपहर बाद पहुंचे राजू ने मौके का मुआयना किया और दुकान मालिक से पूछताछ भी की। इस पर पीडिघ्त ने पुलिस को हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। हादसा हत्या की ओर इशारा कर रहे थे। पारा पुलिस की करतूत की जानकारी पाकर शुक्रवार शाम मौके पर एएसपी और फारेंसिक टीम पहुंच गई। फारेंसिक टीम ने मौके से कई नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं। हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।