शासन ने तलब की स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट तलब

0
913

लखनऊ। राजधानी में स्वाइन फ्लू की सोमवार को आयी रिपोर्ट के अनुसार सात नये मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें तीन केस पीजीअाई कैम्पस, आसपास व रायबरेली क्षेत्र के है। इसके अलावा बाराबंकी व आस-पास जनपदों के स्वाइन फ्लू के मरीज भी राजधानी में इलाज करा रहे है। अब तक स्वाइन फ्लू के लगभग 76 मरीज मिल चुके है। शासन ने भी स्वाइन फ्लू के बढ़ते मरीजों की रिपोर्ट तलब स्वास्थ्य विभाग से कर ली है।

Advertisement

पीजीआई के लैब से आयी रिपोर्ट में सात मरीज स्वाइन फ्लू के मरीजों में पुष्टि हुई है। इन मरीजों में दो मरीज पीजीआई कैम्पस के होने के कारण मरीजों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। इसमें पहले भी ग्यारह मरीज पीजीआई कैम्पस के आ चुके है। पीजीआई के डाक्टरों ने परिसर में फांिगंग कराने की मांग स्वास्थ्य विभाग से की है। स्वाइन फ्लू के कार्यवाहक प्रभारी डा. आर के चौधरी ने बताया कि ज्यादातर केस बाहर से यहां आकर संक्रमण फैला रहे है लेकिन अचानक पीजीआई कैम्पस व आस-पास क्षेत्र में स्वाइन फ्लू के मरीज ज्यादा मिल रहे है।

इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग परेशान है। उसने क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को बचने के उपाय बता रही है। उन्होंने बताया कि काफी संख्या में मरीज स्वाइन फ्लू से ठीक भी हो चुके है। दवाओं को बांटने के अलावा परिजनों को जागरूक किया जा रहा है। रविवार को राजधानी में तीन मरीजों की मौत स्वाइन फ्लू से होने के बाद शासन ने आज स्वास्थ्य विभाग से मरीजों की जानकारी तलब की है। इसके अलावा अभियान व जागरूकता अभियानों की जानकारी मांगी है। सीएमओ डा. जीएस बाजपेयी ने बताया कि अन्य जनपदों के मरीजों को जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे दी गयी है।

इसके अलावा सभी को उम्र के अनुसार टेमी फ्लू लगातार दी जा रही है। इसके साथ लोगों को डेंगू से बचाव के अभियान भी चलाकर जागरूक किया जा रहा है। बताया जाता है कि राजधानी में अब तक 77 मरीज स्वाइन फ्लू की चपेट में आ चुके है।

Previous articleमरीज में नये एच-3 एन-2 वायरस की पुष्टि
Next articleमैपिंग से समझ रहे स्वाइन फ्लू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here