आज के बदलते दौर और हमारे खान पान की आदतों में हुये बदलाव के चलते खास तौर पर डिब्बा बंदखाने ने हमारे पाचन प्रक्रिया पर प्रभाव डाला है। जिससे हमारी पाचन प्रक्रिया धीमी हो गई। इस समस्या का समाधानहै अल्कलाइन वाटर। जिसके चलते आज शाइन केमफ्लो ने अल्कलाइन वाटर सिस्टम को किफायती दरों पर लांच किया।
शाइन केमफ्लो के निदेशक श्री राशिद नसीम ने लांच के मौके पर बताया कि, “आज अल्कलाइन वाटर सिस्टम कोलांच करते हुये हमें बेहद प्रसन्नता हो रही है। अल्कलाइन वाटर की आज आवश्यकता है हमें। बदले खान पान से हुईपाचन प्रक्रिया की समस्या को अल्कलाइन वाटर सामान्य करता है। इससे हमारे शरीर का पी एच लेवल बढ़ता हैजिससे डिब्बा बंद खाने के कारण धीमी हुई पाचन प्रकिया सामान्य हो जाती है। अल्कलाइन वाटर शरीर में आवश्यकपोषण तत्वों के अवशोषण प्रकिया का सुधारता है। एंटी आक्सीडेंट को बढ़ाता हैं। इसका उच्च पी एच लेवल शरीर मेंकोलेस्ट्राल और वसा के स्तर को संतुलित रखता है”।
उन्होंने आगे बताया कि हमने आर ओ प्लस अल्कलाइन वाटर सिस्टम, यूवी प्लस अल्कलाइन वाटर सिस्टम आदिश्रेणियों में लांच किया है जिसकी कीमती हमने काफी कम रखी है। हमने तीन मॉडल लांच किये हैं। पहला डेसीजिसकी कीमत लांचिग कीमत रूपये 11000, अल्ट्रा प्लस रूपये 7500 में और अल्ट्रा मात्र रूपये 5500 में उपलब्धहोगा। जुलाई के पहले सप्ताह में ये उपलब्ध होगें।