चार कंगारु मदर केयर यूनिट में होगा कम वजन शिशुओं का इलाज

0
852

लखनऊ। इंटौजा व बख्शी का तालाब के बाद स्वास्थ्य विभाग शहर के लोक बंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल व सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कंगारू मदर केयर यूनिट शुरु होने जा रही है। इसके संचालन के लिए निजी संस्था की मदद ली जा रही है। इससे कम वजन वाले नवजात शिशुओं को बेहतर इलाज व देखरेख की जा सकेगी।

Advertisement

पैरामेडिकल स्टाफ भी लगाया गया है

सीएमओ डा. जीएस बाजपेयी ने बताया कि इटौंजा व बख्शी का तालाब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कम वजन नवजात शिशुओं व उनकी मदर को बेहतर इलाज के लिए कंगारू मदर केयर यूनिट शुरू की गयी है। इन यूनिटों में दो किलो से कम वजन के शिशुओं को भर्ती किया जाता है अौर वजन बढने तक इनकी देखरेख किया जा सकेगा।  इनकी देखरेख के लिए बाल रोग विशेषज्ञ, स्टाफ नर्स व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ भी लगाया गया है। इसके संचालन के लिए निजी संस्था की मदद ली जा रही है, जो कि इस यूनिट में तैनात भी किये जाएंगे। नवजात शिशु की देखरेख के लिए डाइपर भी एक कम्पनी निशुल्क दे रही है। जिसमें नवजात की टोपी व मोजा भी होती है। बताते चले कि यह संस्था अन्य कंगारू मदर केयर यूनिटों में डाइपर भी दे रहा है।

सीएमओ डा. बाजपेयी ने बताया कि अब दो दिन में सरोजनी नगर व लोक बंधु अस्पताल में भी कंगारू मदर केयर यूनिट शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन यूनिटों में बेहतर चिकित्सा के लिए सभी संसाधनों को समावेश किया गया है। डा. बाजपेयी ने बताया कि शहर के अन्य क्षेत्रों में मौजूद अस्पतालों व स्वास्थ्य केन्द्रों व अस्पतालों में इन यूनिटों को शुरू किया जाएगा।

Previous articleजम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया
Next articleकेजीएमयू में बंद गेट से तीमारदार गिरा, हंगामा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here